बिहार में टूरिस्ट को बढ़ावा देने के लिए बक्सर और मोतिहारी में चार सितारा होटल बनने वाला है. इसके अलावा राजधानी पटना में एक रिसॉर्ट भी बनने वाला है. और तो और रोहतास में वे-साइड सुविधाएं भी विकसित होने वाला है.
आपको बता दे की इसकी घोषणा पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने 19 दिसंबर 2024 को की है. जोकि चार निवेशकों को स्वीकृति पत्र दिए गए है. इसके अलावा 30% तक की पूंजीगत सब्सिडी देनें को भी कहा गया है. जिससे इसको बनाने में आसानी होगी.
मीडिया में चल रहें खबरों की माने तो हेमंत कुमार सिंह को बक्सर में 20.05 करोड़ रुपये से ‘ईस्टर्न ग्रेस’ नामक चार सितारा होटल बनाने की मंजूरी मिली है. और मोतिहारी में जितेंद्र कुमार को 15.09 करोड़ रुपये की लागत से ‘लेमन ट्री’ नामक चार सितारा होटल बनाने की मंजूरी मिली है.