देश के कई राज्यों यानी की उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाले गोरखपुर- सिलीगुड़ी एक्सप्रेस वे बहुत ही जल्द बनकर तैयार होने वाला है. जोकि हाई स्पीड कॉरिडोर बनाने को लेकर डीपीआर सौंप दिया गया है.
बताया जा रहा है की गोरखपुर- सिलीगुड़ी एक्सप्रेस वे बिहार के लिए गेम चेंजर होने वाली है. इसके बन जाने से बिहार से उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जाना-आना आसान हो जाएगा. इसके अलावा इससे व्यापार को भी खूब बढ़ावा मिलेगा.
आपको बता दे की गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे को बिहार के 8 जिलों से होकर गुजरेगा. जिनमे पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, फारबिसगंज, किशनगंज जैसे जिलों का नाम शामिल है.