बिहार के मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डे का विस्तारीकरण के सर्वे का काम पूरा हो गया है. दोस्तों इसके अनुसार 473.10 एकड़ भूमि की उपलब्धता पाई गई है. और तो और अधियाचना के अनुसार 475 एकड़ से लगभग 2 एकड़ कम है.
आपको बता दे की इसको लेकर पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है. और बा मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डे का रनवे अब 2345 मीटर होने वाला है. जोकि मुजफ्फरपुर के इस एयरपोर्ट की चौड़ाई लगभग 45 मीटर रहने वाली है.
दोस्तों मौजूदा समय में 12 सौ मीटर का रनवे है. ध्यान देंने वाली बात यह है की इतनी भूमि पर वर्तमान में हवाई अड्डा अवस्थित है. कहा जा रहा है की इतनी भूमि पर विस्तारीकरण किया गया तो रनवे की अधिकतम लंबाई 1350 मीटर हो पाएगी.