बिहार में आने वाले समय में 59 विद्युत उप केंद्रों का निर्माण होने वाला है. और सबसे खास बात यह है की इसको लेकर उच्च स्तर पर सहमति बन गई है. इसके अंतर्गत दक्षिण बिहार बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड यानी की SBPDCL के अधीन आने वाले जिलों में 29 विद्युत उप केंद्रों बनेगा.
इसके अलावा बिहार बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड यानी की NBPDCL के जिलों में 30 नए विद्युत उप केंद्र निर्माण होने वाला है. बिहार में जो नया विद्युत उप केंद्र बनेगा उसमें 70 प्रतिशत हिस्सा आम बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा.
और बांकी के 30 प्रतिशत हिस्सा कृषि कनेक्शन के उपभोक्ताओं को मिलेगा. मीडिया में चल रही खबरों की माने तो एक विद्युत उप केंद्र का दायरा 20 से 25 किमी हो सकता है. वही 42 नए शक्ति केंद्रों को बनाने पर लगभग 454.53 करोड़ रुपये का खर्च होने वाला है.