अगर आप भी जिओ यूजर्स है तो जिओ ने आपके लिए नया रीचार्ज प्लान लेकर आया है. जिओ के इस प्लान में यूजर्स को पूरे 200 दिन अनलिमिटेड 5G स्पीड डेटा दिया जाता है. इसके आलावा वॉयस कॉल और SMS की भी सुविधा मिलेगी.
इसके अलावा 500 GB 4G डेटा हर दिन 2.5 GB के बेनिफिट्स भी दिया जाएगा. इस प्लान की एक खास बात यह है की ये रीचार्ज प्लान 349 रुपये के बराबर वाले मासिक प्लान की तुलना में 468 रुपये की बचत होने वाला है.
और तो और पार्टनर कंपनियों के 2150 रुपये कीमत के शानदार कूपन भी मिलेगा. जोकि जिओ के नये 2025 प्लान में मिल रहें बहुत से फायदे. जिनमे 500 रुपये का AJIO कूपन मिलेगा. साथ ही न्यूनतम 2500 रुपये की खरीदारी पर रिडीम किया जा सकता है. इसके आलावा Swiggy पर कम से कम 499 रुपये की खरीदारी पर 150 रुपये की छूट मिल सकती है.