अगर आप भी ट्रेन से हर दिन सफर करते है तो यह खबर आपके काम की है. दोस्तों पूर्व मध्य रेल की 276 पैसेंजर ट्रेनें 2020 की तरह पुराने नंबर से परिचालन होने वाले है. जोकि जीरो नंबर के साथ चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों से स्पेशल का टैग हटने वाला है.
आपको बता दे की आने वाले नया साल यानी की 1 जनवरी से रेलवे का नया टाइम टेबल लागू होने वाला है. कहा जा रहा है की इनमें धनबाद रेल मंडल की 28 पैसेंजर ट्रेनें भी शामिल हैं. जोकि सभी ट्रेनों का परिचालन अब पुराने नंबरों से होगा.
जैसा की आपको याद होगा की साल 2020 के समय बंद हुई पैसेंजर ट्रेनें परिस्थिति सामान्य होने के बाद स्पेशल के रूप में परिचालन गईं. बता दे की ठीक पांच सालों बाद ट्रेनों को अगले साल से पुराने नंबर से परिचालन होगा.