बिहार में बीते मंगलवार के मुताबिक बुधवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. जोकि ये बढ़ोतरी पटना सहित कई जिलों में हुई है. आपको बता दे की राजधानी पटना में पेट्रोल 2 पैसा महंगा 105.60 रुपये प्रति लीटर कारोबार कर रहा है.
बुधवार को बिहार में पेट्रोल की कीमत औरंगाबाद 106.67, बेगुसराय 105.05, भोजपुर 105.60, बक्सर 106.54, दरभंगा 105.73 रुपये प्रति लिटर है. दोस्तों कुछ इस तरह ही बिहार के कई जिलों में पेट्रोल की कीमत है.
इसके अलाव बिहार में डीजल की कीमत की बात करे तो समस्तीपुर 92.38, सारण 92.71, शेखपुरा 93.20, शिवहर 93.17, वैशाली 92.55, पश्चिमी चंपारण 93.80 रुपये प्रति लीटर और ऐसे ही कई जिलों में पेट्रोल बिक रहा है.