बिहार के रेल यात्रियों के लिए बहुत ही खुशी की खबर है. क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार के दिन बिहटा-दानापुर एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य का जायजा लिया है. जोकि इस दौरान उन्होंने जल्द से काम पुरे करने का निर्देश दिया है.
दोस्तों नितीश कुमार ने कहा की बिहटा-दानापुर एलिवेटेड रोड के निर्माण हो जाने से बिहटा एयरपोर्ट आना-जाना आसान हो जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा की ये सड़क दानापुर रेलवे स्टेशन के पास आरओबी से भी जुड़ेगी. जिससे बिहटा एयरपोर्ट तक पहुंचने में सुविधा होगी.
आपको बता दे की पटना-बक्सर फोर लेन सड़क नेऊरागंज में 1.20 किमी लंबा बनने वाला है. इसके अलावा पैनल में यह सड़क 1.75 किमी लंबा बनने वाला है. वही कन्हौली में यह सड़क 1.70 किमी लंबा बनने वाला है. जबकि विष्णुपुरा में यह सड़क 0.60 किमी लंबा बनने वाला है.