मिसाल कायम किया: मात्र ₹500 में शादी करके दोनों IAS अधिकारी बने प्रेरणा का स्रोत
आज के दौर में जहां शादियों पर लाखों-करोड़ों रुपये खर्च कर दिए जाते हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसी कहानी लेकर आये है जो IAS होने के बाबजूद खुद की शादी में मात्र 500 रुपया खर्च किये. यह शादी का उदाहरण मध्य प्रदेश के भिंड में देखने को मिला है. वहां एक ऐसा उदाहरण सामने आया जिसने सादगी और व्यर्थ खर्चों से बचने का संदेश दिया. आपको बता दें की 2014 बैच के IAS अधिकारी सलोनी सिदाना और आशीष वशिष्ठ ने नवंबर 2016 में महज ₹500 में शादी करके समाज के सामने मिसाल पेश की.
कहानी को आगे बढ़ाते हुए आपको बता दें की पंजाब के जलालाबाद की रहने वाली सलोनी सिदाना और राजस्थान के अलवर के निवासी आशीष वशिष्ठ की पहली मुलाकात लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA), मसूरी में हुई. वहां दोनों की प्रशिक्षण चल रही थी. प्रशिक्षण के दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर यह दोस्ती धीरे-धीरे एक गहरे रिश्ते में बदल गई.
दोनों ने अपने विवाह समारोह को बेहद सादगीपूर्ण और सरल रखा. शादी मध्य प्रदेश के भिंड में ADM कोर्ट में संपन्न हुई. शादी का पूरा खर्च सिर्फ ₹500 था. यह 500 रुपया भी कोर्ट फीस के रूप में दिया गया. उन्होंने कोई भी बड़ा आयोजन नहीं किया और ना ही सोशल मीडिया पर कोई चकाचौंध दिखाई. जहां लोग शादी जैसे आयोजनों पर अनावश्यक रूप से भारी खर्च करते हैं वहीं सलोनी और आशीष ने सादगी को अपनाकर यह संदेश दिया कि शादी जैसे पवित्र रिश्ते को दिखावे या खर्चों की जरूरत नहीं है.