बिहार में इन दिनों बहुत ही तेजी से सड़को का निर्माण हो रहा है. क्योंकि बिहार में सड़कों के निर्माण की कई परियोजनाएं मंजूर हुई हैं. जोकि छपरा बाईपास से छपरा मेडिकल कॉलेज तक फोरलेन सड़क बहुत ही जल्द बनने वाली है.
बता दे की तीसरी परियोजना के तहत छपरा पथ प्रमंडल के अंतर्गत मंजूरी मिली है. यहां फोरलेन छपरा बाईपास से छपरा मेडिकल कॉलेज तक जाने वाली है. इसके अलावा पूर्वी एवं पश्चिमी पथ पर टू लेन सड़कों का निर्माण प्रस्तावित है.
दोस्तों इसे कुल 3.4 किमी यानी की 1.4 किमी फोरलेन तथा 2 किमी 2 लेन सड़क बनने में 43 करोड़ 44 लाख 27 हजार रुपये की स्वीकृति मिली है. और सबसे खुशी की बात यह है की बिहार मंत्रिमंडल ने छपरा में दो सड़कों के निर्माण को भी हरी झंडी दी है.