ट्रेनों में अभी भी भीड़ कम नही हो रही है. दोस्तों सबसे ज्यादा भीड़ आनंद विहार रूट के लिए हो रही है. जहां लगातार बुक हो रहें है. जोकि अब रेलवे की तरफ से मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन को चलाया जा रहा है.
आपको बता दे की ट्रेन नंबर 04059 में नवंबर में 1616 बर्थ उपलब्ध हैं. इसके अलावा मुजफ्फरपुर से हरिद्वार के लिए चल रही ट्रेन नंबर 04313 में कुल 1790 बर्थ उपलब्ध हैं. वही इस महीने मुजफ्फरपुर से सिकंदराबाद व पुणे के लिए चल रही ट्रेनों में सभी बर्थ बुक हैं.
दोस्तों रेलवे की तरफ से आनंद विहार के लिए चल रही ट्रेन नंबर 04057 में 22 नवंबर को 165, 26 नवंबर को 727 व 29 नवंबर को 724 बर्थ उपलब्ध हैं. इसके अलावा 3 इकोनॉमी कोच वाली यह ट्रेन मंगलवार व शुक्रवार को रात 11 बजे जंक्शन से चलेगी और अगले दिन रात साढ़े 11 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.