बिहार में बहुत ही तेजी से सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. जोकि बिहार में 2900 करोड़ में 225 किलोमीटर लंबी पांच सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. जोकि इसे डेवलपमेंट बैंक की मदद से बनाया जाएगा. दोस्तों बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड पांचों सड़कों को बनाने वाली है.
बिहार में जिन पांच सड़कों का निर्माण होगा उनमें बनगंगा (एनएच-82)-जेठियन-गेहलौर-बिंदुस (एनएच) पथ है. जिसकी लंबाई 41.256 किमी रहने वाली है. साथ ही असरगंज-शंभुगंज-इंगलिश मोड़-पुनसिया-धोरैया रोड भी बनने वाली है. जोकि ये 58.473 किमी होगी.
आपको बता दे की छपरा-मांझी-दरौली-गुठनी रोड का भी निर्माण किया जाएगा. जिसकी लंबाई 72.183 किमी है. और आरा-एकौना-खैरा-सहार रोड भी बनने वाला है. जोकि इसकी लंबाई 32.263 किमी है. वही हथौड़ी-अतरार-बनगंगा-औराई पथ पर पुल और पहुंच पथ का बनने वाला है. जिसकी लंबाई 21.300 किमी होगी.