अगर आप भी बिहार से दिल्ली और गुजरात जाने की प्लानिंग कर रहें है तो यह आपके लिए खुशी की खबर है. गाड़ी संख्या 09494 पटना-अहमदाबाद स्पेशल आने वाले 31 दिसंबर तक हर मंगलवार को पटना से रात 1 बजे चलने वाली है.
आपको बता दे की गाड़ी नंबर 09046 पटना-उधना स्पेशल 28 दिसंबर तक हर शनिवार को पटना से दोपहर 1:05 बजे चलने वाली है. गाड़ी नंबर 09406 पटना-साबरमती स्पेशल 2 जनवरी तक हर गुरुवार को पटना से सुबह 5 बजे चलने वाली है.
दोस्तों गाड़ी नंबर 03255 पटना-आनंद विहार स्पेशल 28 नवंबर तक हर रविवार और गुरुवार को पटना से रात 10:20 बजे चलेगी. वही गाड़ी नंबर 02249 पटना-दिल्ली स्पेशल 29 नवंबर तक हर शुक्रवार को पटना से शाम 05:50 बजे परिचालन होने वाला है.