बिहारवासियों का सपना यानी की पटना मेट्रो एक साल के अंदर चलने लगेगी. दोस्तों सके लिए बिहार सरकार 115 करोड़ रुपये देने जा रही है. आपको बता दे की ये पैसा दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी की DMRC को मिलने वाला है.
दोस्तों DMRC ही पटना मेट्रो का निर्माण कर रही है. ध्यान देनें वाली बात यह है की पटना मेट्रो के लिए जापान की एजेंसी जायका से कर्ज मिलने में समय लग रहा था. इसके बाद बिहार सरकार ने खुद ही पैसे देने का फैसला किया है.
इससे मेट्रो के पहले चरण की शुरुआत साल 2026 तक टलने की संभावना थी. लेकिन बिहार सरकार ने 2025 के पहले पटना मेट्रो का एक हिस्सा चालू करने का निर्णय लिया है. बिहार सरकार चाह रही है जल्द से जल्द पटना मेट्रो शुरु हो जाए.