बिहार के लोगों के लिए बहुत ही खुशी की खबर है. क्योंकि बिहार का पहला और एशिया का सबसे चौड़ा 6 लेन केबल ब्रिज बनकर लगभग तैयार हो चूका है. और सबसे खास बात यह है की इस चमचमाती ब्रिज पर 2025 से गाड़ियां दौड़ने लगेंगी.
बता दे की बिहार के इस ब्रिज के शुरू होने के बाद मोकामा का औंटा और बेगूसराय के सिमरिया के बीच सफर आसान हो जाएगा. मीडिया में चल रही खबरों की माने तो इस पुल का काम 92 प्रतिशत से अधिक पूरा हो गया है.
इसका मतलब है की अब पुल के फिनिशिंग का काम चल रहा है. कहा जा रहा है की मार्च 2025 से यह पूरी तरह से तैयार हो जाएगा. बिहार का यह ब्रिज 1161 करोड़ से बन रहा है. जोकि यह 1.865 किलोमीटर लंबा बन रहा है.