बिहार से सड़क मार्ग से झारखंड जाने वालों के लिए खुशी की खबर है. क्योंकि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने भागलपुर में बिहार से झारखंड जाने वाली फोरलेन सड़क बनाने की तैयारी तेज कर दी है. तो चलिए जानते है इस सड़क से जुड़ी सभी बाते.
आपको बता दे की केंद्र सरकार ने लगभग 1064 करोड़ से भागलपुर के एकचारी से गोड्डा के महगामा तक यानी की कुल मिलाकर 40 किलोमीटर सड़क जोकि एनएच 133 को फोरलेन बनाने का जिम्मेदारी एनएचएआई को दिया है.
और खुशी की बात यह है की एनएचएआई ने भू-अर्जन की तैयार शुरु कर दी है. दोस्तों बिहार में बनने वाली यह सड़क भागलपुर के रास्ते झारखंड जाने के लिए दूसरी सड़क होगी. जैसा की आपको मालुम होगा की पहली फोरलेन सड़क मुंगेर-मिर्जाचौकी है जो अभी बन रहा है.