अगर आप छठ बाद बिहार से वाहर जाने की सोच रहें है तो यह आपके लिए खुशी की खबर है. जोकि दिल्ली से पटना, दानापुर, दरभंगा और सहरसा के लिए फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होने जा रहा है. तो चलिए जानते है पूरी खबर.
ट्रेन नंबर 03329 पटना जंक्शन-नई दिल्ली 14, 16 और 19 नवंबर को चलने वाली है. वही ट्रेन नंबर 03330 नई दिल्ली-पटना जंक्शन 15, 17 और 20 नवंबर को चलने वाली है. जबकि गाड़ी संख्या 03317 दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल 13, 15 और 17 नवंबर को चलने वाली है.
इसके अलावा ट्रेन नंबर 03318 आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर 14, 16 और 18 नवंबर को चलने वाली है. और तो और ट्रेन नंबर 05581 दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल 15 और 18 नवंबर को परिचालन होने जा रहा है. और आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा के लिए भी ट्रेन है.