बिहार के जमुई जिले के लोगों बड़ी सौगात मिलने जा रही है. जिससे जिले के लोगों को जाम से बहुत राहत मिलने वाली है. जोकि बिहार के जमुई जिले में 49 करोड़ की लागत से रिंग रोड को बनाया जाएगा. तो चलिए जानते है पूरी खबर.
आपको बता दे की बिहार के जमुई जिले में इस रिंग रोड का रुट जमुई-लखीसराय मुख्य सड़क के हांसडीह से शुरू होगी और सिरचंद, नवादा, सतगामा, बिहारी, घोड़ा अस्पताल, कल्याणपुर, भछियार और नीमा होते हुए खैरा-जमुई मुख्य पथ पर कवैया मुसहरी के पास जाकर खत्म होगी.
जिले में इस परियोजना के बन जाने से जमुई शहर में जाम की समस्या में बहुत सुधार आएगी. जिले के कई बड़े इलाके है जिनमे महाराजगंज, कचहरी चौक, बोधवन तालाब जहां पुरे दिन जाम लगा रहा है. जोकि इसको बनने में 49 करोड़ खर्च होने वाले है.