देश में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. और मंगलवार 12 नवम्बर को सोने चांदी के कीमतों में गिरावट देखि गई है. जोकि मंगलवार के दिन सोने की कीमत 12 रुपये बढ़ कर 75541 रूपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वही चांदी 12 रुपये घट कर 91003 रूपये प्रति किलोग्राम हो गया है.
मंगलवार के दिन 5 दिसम्बर की वायदा डिलीवरी वाला सोना 75541 प्रति 10 ग्राम पर खुला और सुबह 10:02 बजे तक 57711 लाख तक जा चूका था. 5 फरवरी वायदा डिलीवरी वाला गोल्ड 76247 रूपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और 5104 लाट्स के सोना का ट्रेड हो चुका था.
वही MCX में 5 दिसम्बर वाली चांदी 89347 रूपये प्रति किलोग्राम के कीमत पर खुली और 89497 प्रति किलोग्राम के ऊपर तक गई. जबकि 5 मार्च वाली चांदी 91855 रूपये प्रति किलोग्राम पर खुली और 91855 पर कारोबार कर रही है.