भागलपुर स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ कम लगे इसके लिए भागलपुर जंक्शन से चार किलोमीटर दूर चौधरीडीह के पास न्यू भागलपुर स्टेशन यानी की टर्मिनल को बनाया जाएगा. और सबसे खास बात यह है की मंत्रालय को इसका डीपीआर भेज दिया है.
दोस्तों नया टर्मिनल यानी की न्यू भागलपुर स्टेशन के निर्माण हो जाने से यहां से विक्रमशिला, एलटीटी, अंग एक्सप्रेस सहित भागलपुर से खुलने वाली लंबी दूरी की ट्रेने चलने लगेगी. जिससे भागलपुर जंक्शन पर ट्रेनों का लोड बहुत कम हो जाएगा.
इतना ही नही दोस्तों भागलपुर में बनने वाला नया टर्मिनल आधुनिक सुविधाओं से लैस रहेगा. यहां एक खास बात यह भी है की चार प्लेटफार्म बनाए जाएंगे. जिसमे सभी प्लेटफार्म 24 एलएचबी कोच ट्रेन की क्षमता वाले होंगे. और यहां लिफ्ट, एस्केलेटर, अंडरग्राउंड पार्किंग जैसे सुविधा भी होगी.