Success Story: यह कहानी है तनुश्री की. तनुश्री को हमेशा से देश के लिए कुछ कर गुजरने का शौक था. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. हालाँकि उनको कामयाबी मिल गई लेकिन राह सीधी नहीं थी. काफी घुमावदार रास्ते से तनुश्री ने अपना सपना साकार किया है. उनके जीवन में एक समय ऐसा आया था की उनकी शादी हो गई. फिर सबको लगा की अब तो IPS का सपना साकार नहीं हो पायेगी. लेकिन तनुश्री ने शादी के बाद अपने IPS बनने के सपने को साकार कर यह साबित कर दिया कि शादी के बाद भी महिलाएं अपने करियर में ऊंचाइयों को छू सकती हैं. 24 अप्रैल 1987 को जन्मी तनुश्री का सफर आसान नहीं था. लेकिन उनके हौसले और मेहनत ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया.
तनुश्री ने 2014 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में अफसर के तौर पर अपना करियर शुरू किया. 2015 में उनकी शादी हो गई और समाज के कई लोगों ने सोचा कि अब वह शायद आगे नहीं बढ़ेंगी. लेकिन तनुश्री ने इन सब धारणाओं को गलत साबित कर दिखाया. शादी के बाद घर और परिवार संभालते हुए उन्होंने अपने सपने का पीछा करना नहीं छोड़ा.
तनुश्री का सपना था कि वह IPS अधिकारी बनकर देश सेवा करें. इसके लिए उन्होंने जी तोड़ मेहनत जारी रखी. 2017 में उनकी मेहनत रंग लाई जब वह UPSC की परीक्षा पास करके IPS अधिकारी बन गईं. उन्हें AGMUT कैडर का हिस्सा बनाया गया और 2017 बैच की IPS अधिकारी के रूप में चयनित हुईं. उनके पिता भी CRPF में डीआईजी के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. उनके परिवार में देश सेवा का यह जज्बा हमेशा से रहा है.