बिहार से कोटा, नई दिल्ली जैसे शहरों में जाने वालों के लिए खुशी की खबर है. क्योंकि सोमवार से पटना, दानापुर, सहरसा सहित बहुत से स्टेशनों से दूसरे शहरों के लिए 27 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. तो चलिए जानते है ट्रेनों के बारे में.
रेलवे की तरफ से सबसे ज्यादा दानापुर से 10 ट्रेनें चलेंगी. इसके बाद पटना से छह, बरौनी से तीन, जबकि मुजफ्फरपुर, दरभंगा से दो ट्रेन चलेगी. गया, सीतामढ़ी, राजगीर और सहरसा से एक-एक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा.
गाड़ी संख्या 09804 यह स्पेशल ट्रेन दानापुर से 9 बजकर 30 मिनट पर चलने वाली है जोकि यह कोटा के लिए चलेगी. गाड़ी संख्या 04138 बरौनी जंक्शन से यह स्पेशल ट्रेन 9 बजकर 30 मिनट पर चलने वाली है. और ये ग्वालियर के लिए चलेगी.