Success Story: राजस्थान की धरती पर एक ऐसी प्रेरणादायक कहानी देखने को मिली है. वैसे तो हमारा देश भी योद्धाओं से भरा हुआ है. लेकिन इस बार की जो योद्धा है वो एक पुलिस कांस्टेबल है. आपको पूरी कहानी एक ही बार में समझ आ जाएगी जब आपको यह पता चलेगा की कांस्टेबल भावना जोशी के पिता एक छोटी सी चाय की दूकान चलाते है. किसी ने सोचा भी भी नहीं था की एक चाय वाले की बेटी पुलिस में भर्ती हो जाएगी. आज उस राजस्थान के गांव में गजब की ख़ुशी की लहर है. यह कहानी हर उस परिवार के लिए गर्व की बात है जो कठिन परिस्थितियों में भी अपने सपनों को नहीं छोड़ते. यह कहानी है एक चायवाले की बेटी की जिसने पुलिस कॉन्स्टेबल बनकर अपने परिवार और समाज का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया. पिता की आँखों में आज खुशी के आँसू थम नहीं रहे हैं.
सिर्फ इतना ही है वो बेटी राजस्थान बाड़मेर के पुलिस महिला टीम के कप्तान भी है और हाल ही में उनकी टीम में चैंपियनशिप जीती है. क्योंकि उनकी बेटी ने एक पुलिस अधिकारी बनने का सपना साकार किया. साथ ही बास्केटबॉल में भी राज्य स्तर पर अपनी पहचान बनाई है.
राजस्थान पुलिस की सीनियर महिला बास्केटबॉल टीम की यह कहानी अद्भुत है. इस टीम की कमान सब-इंस्पेक्टर भावना जोशी के हाथों में है. जोशी खुद एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. इस टीम में भावना जोशी के साथ कई और होनहार खिलाड़ी शामिल हैं. जैसे सब-इंस्पेक्टर आशा, वीणा, यशवनी और कमलेश. इनके अलावा उषा, राजलक्ष्मी, कनक, ममता और सरिता जैसी खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा हैं.