बिहार से उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रेदश जाने वालों के लिए खुशी की खबर है. जोकि ट्रेन नंबर 05115/05116 छपरा-उधना-छपरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन होने जा रहा है. दोस्तों ये ट्रेन बीना एवं संत हिरदाराम नगर स्टेशन से होकर गुजरने वाली है.
ट्रेन नंबर 05115 छपरा -उधना फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 15 नवंबर को छपरा स्टेशन से 10.30 बजे चलेगी और दुसरे दिन 5.40 में बीना, 8.20 बजे संत हिरदाराम नगर और बहुत से स्टेशनों पर रुकते हुए यात्रा के तीसरे दिन 8 बजे उधना स्टेशन पहुंचेगी. और वापसी में भी ट्रेन 16 नवंबर को चलेगी.
बता दे की छपरा -उधना फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में बलिया, गाज़ीपुर सिटी, औंरीहार जंक्शन, जौनपुर जंक्शन, वाराणसी जंक्शन, मानिकपुर, मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी जैसे बहुत से जंक्शन पर रुकने वाली है.