अगर आप भी बिहार से दिल्ली ट्रेन से जाने की सोच रहें है और आपको ट्रेन में सिट नही मिल रहा है तो यह आपके लिए खुशी की खबर है. क्योंकि अब बिहार से दिल्ली जाने के लिए लग्जरी बसों की सुविधा उपलब्ध रहने वाली है.
दोस्तों बिहार-यूपी के बीच होने वाले बस का परिचालन. दिल्ली की सीमा गाजियाबाद यानी की एनसीआर तक होने वाली है. बहुत ही जल्द ही बिहार के चार शहरों पटना, बक्सर, किशनगंज और नालंदा से गाजियाबाद के लिए लग्जरी बसों की सेवा शुरु हो जाएगी.
परिवहन विभाग की माने तो इन चारों शहरों से 4-4 बसों को हर दिन चलाया जाएगा. इस योजना के तहत उन शहरों का चयन किया गया है जिनमे क्षेत्रीय जरूरतों की ज्यादा जरुरी है. जिनमे सुदूर सीमांचल, भोजपुर-शाहाबाद, मगध का क्षेत्र नाम है.