त्योहार खत्म होने के बाद अब लोग भारी संख्या में बिहार से दुसरे राज्यों में जाने वाले है. दोस्तों यूपी, बिहार के लोग दिल्ली आसानी से जा सकें. इसके लिए इंडियन रेलवे की तरफ से बिहार से दिल्ली के लिए बहुत से ट्रेने चलाई जा रही है.
ट्रेन नंबर 04060 आनंद विहार टर्मिनल से जयनगर बीच चलेगी. यह ट्रेन हफ्ते में मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी और ये 29-11-24 तक चलेगी. जबकि जयनगर से गाड़ी संख्या 04059 आनंद विहार टर्मिनल तक आएगी. ये बुधवार और शनिवार को चलेगी. और ये ट्रेन 30.11.24 तक चलने वाली है.
गाड़ी संख्या 04068 दिल्ली से दरभंगा मंगलवार और शुक्रवार को 29.11.24 तक चलेगी. ये ट्रेन 4 चक्कर लगाएगी. जबकि गाड़ी संख्या 04067 दरभंगा से दिल्ली तक बुधवार शनिवार को 30.11.24 तक चलने वाली है. ये ट्रेन 4 चक्कर लगाएगी.