भारतीय इंजीनियर का कमाल: मात्र 60 रुपये में बना दिया लेजर लाइट होम सिक्योरिटी सिस्टम
सहरसा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र अजय कुमार यादव और उनकी टीम ने एक अनोखा टेक्नोलॉजी डिवाइस बनाया है. यह डिवाइस एक किफायती होम सिक्योरिटी सिस्टम है. यह शानदार डिवाइस दूर बैठे भी कही का भी जानकारी निकाल सकते है. सबसे खास बात इस डिवाइस की यह है की इसकी लागत मात्र 60 रुपये है. इस डिवाइस का नाम ‘लेजर लाइट होम सिक्योरिटी सिस्टम’ रखा गया है. इसे खासतौर पर घर और खेत की सुरक्षा के उद्देश्य से बनाया गया है. अक्सर खेतों में फसल बर्बाद हो होती तो अब इस डिवाइस की मदद से कम बर्बादी होगी.
इस डिवाइस में कुछ अहम कंपोनेंट्स का उपयोग किया गया है जिसमें चिप्स, ट्रांजिस्टर, बैटरी, मिरर और लेजर लाइट शामिल हैं. लेजर लाइट और मिरर की सहायता से एक ऐसा सिस्टम तैयार किया गया है. इसमें एक एक अलार्म सिस्टम है जिसके मदद से कोई भी वास्तु की एक्टिविटी होने पर यह अलार्म बजने लगता है. जब भी कोई व्यक्ति या वस्तु लेजर लाइट की लाइन में आता है तब यह अलार्म बजा देता है.
सिर्फ 60 रुपये में तैयार इस सिस्टम को खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों के लिए तैयार किया गया है. सिर्फ खेत ही नहीं बल्कि नए घरों की सुरक्षा के लिए डिजाइन किया गया है. अजय के इस आविष्कार से खेतों में घुसपैठ की समस्या का समाधान हो सकता है. किसानों को मवेशियों या अज्ञात लोगों से फसल की सुरक्षा मिल सकती है. इस परियोजना में अजय कुमार यादव के साथ सुमित कुमार, अमित आनंद, और सुप्रिया कुमारी का भी अहम योगदान रहा है. इन सभी छात्रों ने अपने तकनीकी ज्ञान का बेहतरीन उपयोग करते हुए एक ऐसा डिवाइस तैयार किया है, जो सुरक्षा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बदलाव ला सकता है.