आज की सफलता की कहानी नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर के रहने वाले अर्जुन सिंह बिष्ट की है. अर्जुन के जीवन में एक समय ऐसा भी था की वे कभी बेरोजगार थे और पाई-पाई के लिए मोहताज रहते थे. उन्होंने अपने अन्दर आत्मा की प्रेरणा की बात सुनी और आज उनका एक आईडिया उनकी किस्मत को बदल चुका है. यह काम उन्होंने लगभग 8 वर्ष पहले शुरू किया था. अब धीरे धीरे उनका काम काफी जगह पसंद किया जाने लगा. उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें एक सफल उद्यमी बना दिया है. जो अब न केवल खुद आत्मनिर्भर हैं.
अर्जुन सिंह को हमेशा से प्रकृति और पक्षियों से बेहद लगाव था. जब भी वे पक्षियों को देखते तो हमेशा उनके लिए कुछ करने की सोचते. एक दिन जंगल में घूमते समय उनकी नज़र पेड़ से गिरी हुई लकड़ी पर पड़ी. तभी उनके मन में एक नया विचार आया – इस लकड़ी का उपयोग पक्षियों के लिए छोटे-छोटे घर यानी बर्ड हाउस बनाने में किया जा सकता है. उन्होंने तय किया कि वह इन बर्ड हाउस को अपने स्वरोजगार का माध्यम बनाएंगे. इसके बाद अर्जुन ने जंगलों में गिरी लकड़ियों को इकट्ठा करना शुरू किया. उन्हें खुद से काटकर, रंग और पॉलिश करके सुंदर बर्ड हाउस बनाना शुरू कर दिया.
अर्जुन से जो सोचा था वो यात्रा आसान नहीं थी. शुरू में अर्जुन को संघर्ष का सामना करना पड़ा. लोगों ने उनके इस काम को नज़रअंदाज़ किया. लोग अक्सर कहते पता नहीं क्या कर रहा है और क्या करना चाहता है. लेकिन अर्जुन का जज्बा डगमगाया नहीं. धीरे-धीरे उनकी मेहनत रंग लाई और उनके बनाए हुए बर्ड हाउस की मांग बढ़ने लगी. आज उनके द्वारा बनाए गए लकड़ी के बर्ड हाउस और अन्य हैंडक्राफ्ट आइटम्स लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं. इन बर्ड हाउस की कीमत मात्र 150 रुपए से शुरू होती है. इस काम से अर्जुन अपना जीवन को चला ही रहे है साथ ही वो दुसरे को भी रोजगार दे रहे है.