इंडियन रेलवे की तरफ से पटना के लिए 17 ट्रेनें और चलाने का फैसला किया गया है. जिनमे पटना के लिए तीन और दरभंगा व मुजफ्फरपुर के लिए दो-दो ट्रेनें चलने वाली है. ट्रेन नंबर 04684/04683 नई दिल्ली-सहरसा त्योहार स्पेशल.
यह ट्रेन नई दिल्ली से बुधवार रात साढ़े नौ बजे चलेगी और शुक्रवार को चार बजे सहरसा पहुंचेगी. उधर से आने के क्रम में सहरसा से शुक्रवार को सुबह 8.20 बजे खुलने वाली है. और अगले दिन अपराह्न 3.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 04040/04039 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर त्योहार स्पेशल यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से बुधवार पूर्वाह्न 11.30 बजे चलने वाली है. और बृहस्पतिवार को पूर्वाह्न 11.40 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन भागलपुर से बृहस्पतिवार को दोपहर ढाई बजे चलेगी और शुक्रवार ढाई बजे आनंद विहार टर्मिनल पर पहुंचेगी.