गुरुवार 6 नवंबर के दिन सोने के कीमतों में कोई बदलाव नही हुआ है. जबकि चांदी के भाव में गिरावट आई है. दोस्तों आज यानी की गुरुवार को सोना 49 रुपये बढ़ोतरी के साथ 78331 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और चांदी 983 रुपये गिरावट के साथ 94129 रूपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है.
दोस्तों आज 5 दिसम्बर की वायदा डिलीवरी वाला सोना 78331 प्रति 10 ग्राम पर खुला और सुबह 10:30 बजे तक 62252 लाख के सोने के ऑर्डर बुक हो चुके हैं. वही 5 फरवरी वायदा डिलीवरी वाला गोल्ड 7886 रूपये प्रति 10 ग्राम पर खुला.
गुरुवार के दिन मल्टी कमोडिटी बाजार में 5 दिसम्बर वाली चांदी 94129 रूपये प्रति किलोग्राम के कीमत पर खुली जिसके बाद 94129 प्रति किलोग्राम तक गई. जबकि 5 मार्च वाली चांदी 95857 रूपये प्रति किलोग्राम पर खुली और 96157 पर कारोबार कर रही है.