बिहार के लोगों को अब अपने ही राज्य में रोजगार मिलने वाला है. क्योंकि बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में 73.76 करोड़ रुपये खर्च होकर 18 नई फैक्ट्रियां खुलने वाली है. बताया जा रहा है की इन फैक्ट्रियों से लगभग 10 हजार लोगों को रोजगार मिलने वाला है.
दोस्तों इसकी मंजूरी बिहार राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड ने दी है. मुजफ्फरपुर में ये फैक्ट्रियां मोतीपुर औद्योगिक क्षेत्र के अलावा जिले के अलग-अलग ग्रामीण इलाकों में खुलने वाली है. जोकि इन फैक्ट्रियों में मुर्गी दाना, पीवीसी पाइप, टेक्सटाइल जैसे शामिल है.
आपको बता दे की मुजफ्फरपुर के मोतीपुर औद्योगिक क्षेत्र में 8.93 करोड़ की लागत से मुर्गी दाना का यूनिट की फैक्ट्री लगने वाली है. इसके अलावा कांटी में सफेद ईंट और बोचहां में मिनरल वाटर का यूनिट की फैक्ट्री लगने वाली है.