रेलवे इस साल त्योहारों में बढ़ते भीड़ को देखते हुए कुल 7435 विशेष ट्रेने चला रही है. रेलवे भीड़ को कम करने के लिए बहुत से रूटों पर दो दर्जन अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. चलिए जानते है बिहार आने वाले स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट.
दोस्तों गाड़ी संख्या 04507 कटिहार-अंबाला अनारक्षित स्पेशल 05 नवंबर को कटिहार से 7 बजे चलेगी. जो समस्तीपुर, हाजीपुर होते हुए अगले दिन 1.40 बजे अंबाला पहुंचेगी. इसके अलावा गाड़ी संख्या 05902 मुजफ्फरपुर-कटिहार पूजा स्पेशल.
मुजफ्फरपुर से 6 नवंबर को 7.15 बजे चलेगी जो समस्तीपुर, बरौनी जंक्शन, बेगूसराय, खगड़िया, नवगछिया से गुजरते हुए 1.40 बजे कटिहार पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 05903 कटिहार-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल कटिहार से 09 नवंबर को 9.40 बजे चलेगी जो नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी जंक्शन, समस्तीपुर के होते हुए अगले दिन 4 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.
ये रही स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट