छठ पर घर आने वाले को ट्रेन में बहुत भीड़ का सामना करना पर रहा है. जिसको देखते हुए रेलवे जसीडीह होकर चलेगी 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. जोकि काचीगुडा-दरभंगा जंक्शन और पुरी-जयनगर के बीच एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन होने वाला है.
और सबसे अहम बात यह है की ये ट्रेन जसीडीह स्टेशन होकर चलने वाली है. ट्रेन नंबर 07691 काचीगुडा-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 03 और 10 नवंबर को 10 बजे काचीगुडा से चलेगी और तीसरे दिन 1 :40 बजे दरभंगा पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी.
ट्रेन नंबर 08419 पुरी-जयनगर एक्सप्रेस 3 नवंबर को 1:30 बजे पुरी से चलेगी और अगले दिन यानी की 4 नवंबर को 1:00 बजे जयनगर पहुंचेगी. रास्ते में यह ट्रेन आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकने वाली है.