छठ पूजा को देखते हुए लोग भारी संख्या में दुसरे राज्यों से बिहार आ रहें है. जोकि ट्रेनों में बढ़ रही भीड़ को देखते हुए रेलवे बहुत से स्पेशल ट्रेनों को चला रही है. और खुशी की खबर ये है की 16 जोड़ी और स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया है.
दोस्तों जो ट्रेने चलने वाली है उनमे ट्रेन नंबर 03123 कोलकाता-पटना स्पेशल ये ट्रेन तीन व 10 नवंबर को कोलकाता से 23:50 बजे चलेगी औरअगले दिन 10:25 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 03124 पटना-सियालदह स्पेशल.
यह ट्रेन चार व 11 नवंबर को पटना जंक्शन से 12:15 बजे चलेगी और उसी दिन 23:55 बजे कोलकाता पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 06237 एसएमवीटी-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल यह ट्रेन एसएमवीटी, बेंगलुरु से चार नवंबर को 21:25 बजे चलेगी जो 6 नवंबर को 5:10 बजे पाटलिपुत्र में ठहरते हुए 20:00 बजे बरौनी पहुंचेगी.