अगर आप भी सोना-चांदी खरीदने का मन बना रहें है तो यह आपके लिए खुशी की खबर है. क्योंकि दिवाली से पहले सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. सोने की कीमत पिछले कुछ दिनों से बढ़ी हुई थी. और तो और इस साल सोने की भाव में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिली है.
जोकि आज यानी की 30 अक्टूबर 2024 को 24 कैरेट सोने की भाव 79670 रुपये तक पहुंच गया है. दोस्तों आप एक तोला सोना 60 हजार रुपए से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको कैरेट यानी की सोने की क्वालिटी से थोड़ा सा समझौता करना पड़ेगा.
दोस्तों दिल्ली के अलावा बहुत से शहरों में गहने बनाने के लिए 20 या 22 कैरेट की जरूरत पड़ती है. लेकिन पिछले कुछ समय से आभूषण विक्रेता 18 कैरेट गोल्ड का उपयोग कर रहे हैं. जोकि अब दिल्ली में 18 कैरेट में 1 तोला सोना 59,753 रुपये में खरीद सकते है.