छठ पूजा पूजा पर रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में भीड़ को ध्यान में रखते हुए इसके लिए खास तैयारी की जा रही है. रेलवे की तरफ से बताया गया की पिछले साल छठ पूजा के लिए 138 त्योहार विशेष ट्रेनें चलाई गई थी. इस साल 195 त्योहार विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है.
दोस्तों नियमित ट्रेनों में 49 अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे. इसके अलावा अतिरिक्त कोच लगाकर 1.70 लाख अतिरिक्त सीट उपलब्ध हो जाएगी. बताया जा रहा है की बिहार आने वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ेगी तो कुछ देर बाद क्लोन एक्सप्रेस चलाई जाएगी.
बता दे की आनंद विहार टर्मिनल से जयनगर के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलने वाली है. इन ट्रेनों का ठहराव बक्सर, आरा, पटना, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा व मधुबनी जैसे स्टेशनों पर होगा.