अगर आप भी सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा पर घर जाने की सोच रहें है तो यह आपके लिए खुशी की खबर है. छठ पूजा पर लोग देश के बहुत से राज्यों से बिहार आते है. दोस्तों रेलवे ने छठ पर 17 अन्य स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है.
दोस्तों पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने/पहुंचने अथवा गुजरने वाली लगभग 142 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है. ट्रेन नंबर 04662 अमृतसर-सहरसा पूजा स्पेशल ट्रेन. यह ट्रेन अमृतसर से 29.10.2024 और 03.11.2024 को 20.10 बजे चलेगी जो कई स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन 05.00 बजे सहरसा पहुंचेगी.
आपको बता दे की ट्रेन नंबर 04661 सहरसा-अमृतसर पूजा स्पेशल दिनांक 31.10.2024 और 05.11.2024 को यह ट्रेन सहरसा से 10.00 बजे चलेगी जो बहुत से स्टेशनों पर ठहरते हुए दूसरे दिन 06.20 बजे अमृतसर पहुंचेगी.