बिहार के रेल यात्रियों को बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. फरकिया के लोगों को अलौली स्टेशन सफर करने का सपना बहुत ही जल्द साकार होने वाला है. दोस्तों खगड़िया-कुशेश्वर स्थान से जुड़े अधिकारियों ने स्थानीय अधिकारियों को कहा की 30 अक्टूबर तक मुख्य संरक्षा आयुक्त का खगड़िया से अलौली स्टेशन के बीच निरीक्षण को लेकर सभी तरह की तैयारी करें.
आपको बता दे की खगड़िया से कुशेश्वर स्थान के बीच है 7 स्टेशन है. जोकि खगड़िया से कुशेश्वर स्थान 42.308 किलोमीटर रेल परियोजना के तहत सात स्टेशनों का निर्धारण किया गया है. इसमें एक स्टेशन समस्तीपुर में आएगा. और दो स्टेशन दरभंगा में आएगा.
बताया जा रहा है की अलौली से कुशेश्वर स्थान के बीच 26 पुल पुलिया का निर्माण किया जाएगा. दोस्तों इसमें 10 बड़ा पुल, 8 पुलिया का नाम शामिल है. इसके अलावा तिलकेश्वर स्टेशन का निर्धारण किया गया है. जिसमे 30 अक्तूबर तक सीआरएस करने की तैयारी हो रही है.