कुछ ही दिनों में दीवाली आने वाली है. इसके साथ ही सोने-चांदी के भाव में तेजी देखि जा रही है. जोकि 24 अक्टूबर के दिन सोना और चांदी दोनों के ही कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. आज सोने की भाव में 273 रूपये की तेजी देखने को मिली है.
इसके साथ ही सोना 78156 रूपये प्रति 10 ग्राम पर खुला जबकि चांदी लगभग 624 रूपये महंगी होकर 98299 रूपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है. गुरुवार 5 दिसम्बर की वायदा डिलीवरी वाला सोना 78156 प्रति 10 ग्राम पर खुला.
जिसके बाद सुबह 10:34 बजे तक 34952 लाख के सोना के ऑर्डर बुक हो चुके हैं. दिल्ली में 22 कैरेट सोने की रेट 73,560 रुपये है वही 24 कैरेट सोने की कीमत 80,230 रुपये है. मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत थोड़ी कम, 73,410 रुपये है,