छठ पूजा पर उत्तर प्रदेश से बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए खुशी की खबर है. जोकि रेलवे बिहार के लिए सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाने जा रही है. ये ट्रेन लखनऊ से छपरा तक 25 अक्टूबर से आठ नवंबर तक चलेगी.
वंदे भारत एक्सप्रेस के चलने से छठ पर बिहार आने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. आपको बता दे की इसका रुट भी तैयार कर लिया गया है. यह वंदे भारत ट्रेन लखनऊ से सुलतानपुर होकर वाराणसी के रास्ते चलने वाली है.
ट्रेन नंबर 02270 लखनऊ-छपरा वंदे भारत स्पेशल चारबाग रेलवे स्टेशन से दोपहर 2:15 बजे चलेगी जो लखनऊ से यह ट्रेन शाम 4:05 बजे सुलतानपुर जंक्शन पहुंचेगी. वाराणसी जंक्शन पर शाम 6:20 बजे पहुंचेगी. यहां से चलने के बाद यह ट्रेन 7:33 बजे गाजीपुर सिटी पहुंचेगी.
उसके बाद यह ट्रेन 8:23 बजे बलिया स्टेशन पहुंचेगी. फिर 8:55 बजे सुरेमनपुर पहुंचेगी. और रात 9:30 बजे छपरा पहुंच सकती है.