अगर आप भी बिहार के महापर्व यानी की छठ पूजा में घर जाने की सोच रहें है तो यह आपके लिए खुशी की खबर है. वैसे तो छठ पर बिहार जाने वाली नियमित ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रहे. जिसको देखते हुए स्पेशल ट्रेनें बढ़ाईं गई फिर ये भी फुल हो गई.
दोस्तों बिहार जाने के लिए एक ट्रेन अभी भी फुल नही हुई है. जोकि 25 अक्टूबर से 8 नवंबर तक लखनऊ से छपरा के लिए वंदे भारत स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. लेकिन अक्टूबर के महीने में इस ट्रेन में न के बराबर बुकिंग हुई है.
ट्रेन नंबर 02270 लखनऊ-छपरा वंदे भारत स्पेशल चारबाग स्टेशन से दोपहर 02:15 बजे चलेगी जो शाम 04:05 बजे सुल्तानपुर, 06:20 बजे वाराणसी, 07:33 बजे गाजीपुर सिटी, रात 08:23 बजे बलिया, 08:55 बजे सुरेमनपुर पर रुकते हुए रात 09:30 बजे छपरा पहुंचेगी.