अगर आप भी बिहार से ट्रेन से सफर करने वाले है तो यह आपके लिए खुशी की खबर है. क्योंकि धनबाद होकर रांची से गोरखपुर के लिए नई साप्ताहिक ट्रेन एक नवंबर से चलेगी. जबकि गोरखपुर से रांची के लिए दो नवंबर से चलेगी.
आपको बता दे की शुक्रवार के दिन इसकी जानकारी दी गई. जोकि यह ट्रेन रांची से रात 9:40 व गोरखपुर से रांची जानेवाली ट्रेन सुबह 5:00 बजे धनबाद पहुंचेगी. वही 15 अक्टूबर को नई ट्रेन का उद्घाटन हो चुका है. यह ट्रेन अब हर हफ्ते चलने वाली है.
दोस्तों ट्रेन नंबर 18629 रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस रांची से हर शुक्रवार शाम 4:50 पर चलेगी जो शाम 7:43 पर बोकारो, रात 8:21 पर चंद्रपुरा व रात 9:40 पर धनबाद पहुंचेगी. जबकि अगले दिन सुबह 4:55 बजे पटना और दिन 11:30 पर गोरखपुर पहुंचेगी.