बिहार के रेल यात्रियों को रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है. जोकि बिहार को रेलवे ने 6 नई अमृत भारत ट्रेन की सौगात दी है. जिससे बिहार से ट्रेन से सफर करने में काफी सुविधा मिलेगी. जोकि इन ट्रेनों के रैक का आवंटन होते ही ही इसका परिचालन होने लगेगा.
आपको बता दे की तीन ट्रेनों का परिचालन दरभंगा से गोरखपुर होकर दिल्ली और हिसार के लिए होने वाला है. इसके चलते बिहार के उत्तरी हिस्से के लोगों को दिल्ली और हरियाणा जैसे राज्यों में जाने के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी.
इतना ही नही दोस्तों दो अमृत भारत ट्रेनें छपरा से गोरखपुर होकर पुणे और अमृतसर के लिए चलने वाली है. इससे बिहारवासियों को महाराष्ट्र और पंजाब के कई बड़े शहरों में जाने में बहुत आसानी होगी. साथ ही एक ट्रेन लखनऊ से गोरखपुर और छपरा होकर पुरी के लिए चलेगी.