अगर आप भी छठ पूजा पर घर आने की सोच रहें है तो यह आपके लिए खुशी की खबर है. जोकि छठ के मौके पर कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. जितने लोग बिहार आते है ये स्पेशल ट्रेनें कम पर जाती है. तो चलिए जानते है कौन से ट्रेन में कन्फर्म टिकट मिल रही है.
ट्रेन नंबर 19483 अहमदाबाद-बरौनी जंक्शन एक्सप्रेस में आने वाले दो दिसंबर को स्लीपर में आरएसी, 25 नवंबर को थर्ड एसी में कन्फर्म के साथ साथ 26 नवंबर को थर्ड एसी इकोनामी क्लास एवं टू एसी में कन्फर्म टिकट आसानी से मिल जाएगा.
इतना ही नही दोस्तों ट्रेन नंबर 19484 डाउन बरौनी जंक्शन अहमदाबाद एक्सप्रेस में 20 अक्टूबर को स्लीपर में आरएसी, 18 अक्टूबर को थर्ड एसी में, 20 अक्टूबर को थर्ड एसी एवं टू एसी में कन्फर्म टिकट आपको आसानी से मिल जाएगा.