बिहार के रेल यात्रियों के लिए खुशी की खबर है. क्योंकि रेलवे बिहार मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर और बरौनी के लिए पांच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने जा रही है. दोस्तों रेलवे की तरफ से 26 नई अमृत भारत ट्रेन चलाने की घोषणा हुई है.
बता दे की बिहार के समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और बरौनी को एक-एक और दरभंगा को दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिली है. ये ट्रेन चलने के बाद यात्रियों को सफर करने में बहुत आसानी होगी. और इसमें कई सुविधा भी मिलेगी.
दोस्तों ये अमृत भारत ट्रेन मुजफ्फरपुर से पुणे, दरभंगा से नई दिल्ली, दरभंगा से नई दिल्ली/हिसार, समस्तीपुर से लोकमान्य टर्मिनल के बिच चलने वाली है. साथ ही बरौनी से उधना लिए चलेगी. बताया जा रहा है की अभी रुट तय नही हुआ है.