गुरुवार 17 अक्टूबर को सोने की कीमत में हल्की उछाल देखने को मिली जबकि चांदी में गिरावट देखि गई है. दोस्तों गुरुवार के दिन सोना लगभग 56 रूपये तेज होकर 76861 रूपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. जबकि 562 रूपये गिरकर 91837 रूपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही है.
बता दे की गुरुवार को 5 दिसम्बर की वायदा डिलीवरी वाला सोना 76861 प्रति 10 ग्राम पर खुला हुआ और सुबह 10 बजे तक 22857 लाख के सोने के ऑर्डर बुक हो चुके हैं. जबकि 5 फरवरी वायदा डिलीवरी वाला सोना 77205 रूपये प्रति 10 ग्राम पर खुला.
इसके अलावा गुरुवार को मल्टी कमोडिटी बाजार में 5 दिसम्बर वाली चांदी 91837 रूपये प्रति किलोग्राम के कीमत पर खुली जिसके बाद 91837 प्रति किलोग्राम के हाई को टच किया है. जबकि 5 मार्च वाली चांदी 94141 रूपये प्रति किलोग्राम पर खुली.