अगर आप भी जिओ के यूजर्स है तो यह आपके लिए खुशी की खबर है क्योंकि 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद बहुत सारे यूजर्स BSNL की ओर जाने लगे थे. जिसके बाद कंपनी ने मौजूदा प्लान्स के बेनिफिट्स में बदलाव किए और नए प्लान्स भी लाइ.
दोस्तों आज हम जिस प्लान के बारे में बात करने वाले है वो जियो ने 101 रुपये का नया रीचार्ज प्लान है. और सबसे खास बात यह है की ये प्लान True Unlimited Upgrades के साथ आया है. यानी की इस प्लान में 5G एडिशनल डेटा मिलता है.
सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात यह है की यह प्लान एक एक्टिव प्लान के साथ आता है. यानी इसके फायदे आपको तभी मिलेंगे जब आपके पास पहले से एक एक्टिव प्लान होगा. साथ ही आप Jio True 5G Network के साथ कनेक्ट होंगे.