ट्रेनों में बढ़ रही भीड़ को ध्यान में रखते हुए 3 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है. दोस्तों यह ट्रेनें दिल्ली से पटना, नई दिल्ली से जयनगर और नई दिल्ली से बरौनी के बीच चलने वाली है. तो चलिए जानते है ट्रेनों का ठहराव.
दोस्तों दिल्ली से पटना के लिए ट्रेन नंबर 02250 दिल्ली-पटना सुपरफास्ट ट्रेन 24 और 31 अक्तूबर को दिल्ली से रात 11:55 बजे चलेगी और यह अगले दिन सुबह 10:05-10:10 बजे ट्रेन प्रयागराज जंक्शन और शाम 4:40 बजे पटना पहुंच जाएगी.
जोकि पटना से ट्रेन नंबर 02249 25 अक्तूबर की शाम 5:50 बजे चलेगी जो रात 12:30-12:35 बजे प्रयागराज जंक्शन और सुबह 11 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी. ट्रेन नंबर 04052 नई दिल्ली से जयनगर के लिए 26, 29 अक्तूबर और एक, चार नवंबर की दोपहर 2:20 बजे चलेगी जो रात 12:15-12:20 बजे प्रयागराज जंक्शन व अगले दिन दोपहर 3:40 बजे जयनगर पहुंचेगी.