छठ पूजा पर भारी संख्या में लोग ट्रेन से बिहार आते है. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस और तेजस एक्सप्रेस चलाने की घोषणा की है. अगर आप भी घर आने की सोच रहें है तो जल्दी रिजर्वेशन करा सकते है. जिससे कंफर्म टिकट मिल जाएगा.
आपको बता दे की ये ट्रेने वंदेभारत एक्सप्रेस दिल्ली से पटना और तेजस एक्सप्रेस लखनऊ से छपरा के बीच चलने वाली है. इन ट्रेनों का रास्ते में कई स्टेशनों पर ठहराव भी होगा. ट्रेन नंबर 02252/ 02251 दिल्ली पटना स्पेशल वंदेभारत एक्सप्रेस.
ये ट्रेन दिल्ली और पटना दोनों ओर से चार-चार फेरे चलने वाली है. दोस्तों ट्रेन नंबर 02252 ये ट्रेन 30 अक्तूबर, 1, 3 और 4 नवंबर को चलने वाली है. जबकि ट्रेन नंबर 02252 पटना से 31 अक्तूबर, 2, 4 और 7 नंवबर को चलने वाली है. रास्ते में यह ट्रेन कानपुर, प्रयागराज जंक्शन, दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा रुकते हुए जाएगी.