बिहार आने वाली ट्रेन में अक्सर भीड़ देखने को मिल जाती है. और त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए लखनऊ – छपरा के बीच एक जोड़ी वन्दे भारत स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन किया जाएगा. तो चलिए जानते है कौन से रुट से चलेगी ये ट्रेन.
आपको बता दे की वन्दे भारत स्पेशल एक्सप्रेस वाया वाराणसी,सुरेमनपुर,बलिया एवं गाजीपुर सिटी के रास्ते चलेगी. जोकि आरक्षित वन्देभारत स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन लखनऊ तथा छपरा से 25 अक्टूबर से 08 नवम्बर,2024 तक 13 फेरों चलने वाली है.
दोस्तों ट्रेन नंबर 02270 लखनऊ-छपरा वन्देभारत स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी 25, 26, 27, 28, 30, 31 अक्टूबर के अलावा 01, 02, 03, 04, 06, 07, 08 नवम्बर,2024 तक लखनऊ से 14:15 बजे चलेगी. सुल्तानपुर, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर होते हुए छपरा पहुंचेगी.